इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Tobacco Free Rajasthan Campaign : तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान की सौ दिवसीय कार्ययोजना की क्रियान्विति को लेकर चिकित्सा विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आमजन को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा रहा है। (Tobacco Free Rajasthan Campaign)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया (Hansraj Bhadalia) ने बताया कि राज्य सरकार की जन घोषणा की क्रियान्वति एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान की सौ दिवसीय कार्य योजना को लेकर विभाग गंभीरतापूर्वक कार्य कर रहा है। राज्य सरकार युवाओं में नशे की लत छुडाने के लिए कारगर कदम उठा रही है तथा निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय कार्ययोजना बनाई गई है। इसी कड़ी में जिले में भी कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। (Tobacco Free Rajasthan Campaign)
अभियान के तहत प्रतिदिन चालान की कार्रवाई की जा रही है। विभाग की टीम सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान का सेवन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस विभाग के सहयोग से सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) अधिनियम के तहत नियमित कार्रवाई की जाएगी। लोगों से तंबाकू छोडने के लिए संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। जिले के गांव-कस्बों तक कोटपा अधिनियम के तहत चालान काटे जाएंगे। इसी तरह तंबाकू उत्पादों का प्रदर्शन करने एवं प्रचार-प्रसार करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थाओं व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित चिकित्सालयों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा और शिक्षण संस्थाओं के नजदीक तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी। (Tobacco Free Rajasthan Campaign)
डॉ. हंसराज भदालिया (Hansraj Bhadalia) ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर तंबाकू नियंत्रण विषय पर विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिले के स्टूडेंट्स अभियान के लीडर बनकर अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करेंगे। इसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। साथ ही आशा-सहयोगिनियों के माध्यम से नारा लेखन एवं अन्य जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाई जाएंगी। (Tobacco Free Rajasthan Campaign)
Also Read : Food Poisoning : पोषाहार खाने से 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
Also Read : Corona Update 08 April 2022 : राजस्थान में कोरोना के नौ नए मरीज, अब 92 सक्रिय मामले
Also Read : National Conference : चिकित्सा मंत्री ने बताया राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था को देश भर में सर्वश्रेष्ठ
Also Read : Section 144 in Ajmer : अजमेर में धारा 144 लागू, धार्मिक आयोजन के बैनर-झंडा लगाने पर लगाई पाबंदी