इंडिया न्यूज़, Sawai Madhopur News: प्री मानसून की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। जिसका असर अब जंगली जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार रात रणथंभौर के जंगलों से निकलकर एक बाघिन अपने शावकों के साथ हाई वे पर आ गई और मौसम का लुफ्त उठाया। रणथंभौर से गुजरने वाले नेशनल हाई वे 552 टोंक चिरगांव पर बाघिन टी-99 ऐश्वर्या अपने शावकों के साथ बोदल गांव के पास चहल कदमी करती हुई दिखाई दी।
इस दौरान बाघिन ऐश्वर्या और उसके शावक काफी देर तक हाई वे की बीच सड़क पर टहलते हुए दिखाई दिए। जिसे देखने के लिए यहां गुजरने रहे राहगीर रूक गए। जिससे कुछ देर के लिए यहां वाहनों की कतार भी लग गई। बाघिन ऐश्वर्या और उसके शावकों को देखकर हाई वे से गुजरते रहे राहगीर रोमांचित हो उठे। यहां मौजूद लोगों ने इस पूरे वाकया को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
गौरतलब है कि बाघिन टी-99 ऐश्वर्या ने एक साल पहले शावकों को जन्म दिया था। फिलहाल बाघिन की टेरेटरी रणथंभौर टाइगर रिजर्व की फलोदी रेंज में है। मंगलवार रात को बाघिन ऐश्वर्या जंगल से निकल अपने दोनों शावकों के सड़क पर दिखाई दी थी।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून की एंट्री में हुई देरी, प्री-मानसून जमकर बरसा