इंडिया न्यूज, सवाई माधोपुर:
Tigress T-39 Gave Birth To A Cub : सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से आज एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है। रणथंभौर की बाघिन टी-39 नूर जोन एक में गुप्ता एनीकट के पास ट्रैक क्रॉस करते हुए एक शावक के साथ दिखाई दी है। बाघिन व शावक की सुरक्षा के लिए वनाधिकारियों ने बाघिन के टेरेटरी वाले इलाके में कैमरा ट्रैप लगाए हैं।
साथ ही बाघिन की मॉनिटरिंग के लिए विभाग की ओर से स्टाफ तैनात किया गया है। बाघिन के शावक के साथ नजर आने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है। वन अधिकारियों के अनुसार रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नम्बर एक और जोन नम्बर छह में विचरण कर रही बाघिन टी-39 को शुक्रवार सुबह की पारी में वन भ्रमण पर गए सैलानियों ने एक शावक को मुंह में ले जाते हुए कैद किया है। (Tigress T-39 Gave Birth To A Cub)
बाघिन की शारीरिक संरचना को देखते हुए वन्यजीव विशेषज्ञों ने बाघिन टी-39 नूर के शावकों को जन्म देने की संभावना जताई थी। जिसकी आज पुष्टि हो गई है। वनाधिकारियों के अनुसार बाघिन के टेरेटरी वाले इलाके में कैमरा ट्रैप लगाए गए है। बाघिन की मॉनिटरिंग के लिए विभाग की ओर से स्टाफ तैनात किया गया है।
बाघिन को सुबह की पारी में एक शावक को मुंह में ले जाते हुए देखा गया है। उसकी फोटो सामने आई है। बाघिन नूर इससे पूर्व चार बार मां बन चुकी है। बाघिन का यह पांचवां लिटर है। रणथंभौर की बाघिन नूर की उम्र 14 साल है।
Also Read : Rajasthan Police Constable Recruitment 10वीं-12वीं पास अभ्यर्थी अब 19 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन