Rajasthan Weather Update: राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आज बीकानेर संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव हुआ है। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू एरिया में आज सुबह से बादल छाए हुआ हैं। संभावना है कि यहां आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी रहेगी।मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, बीकानेर में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी और अचानक आंधी चलने की संभावना है। इससे इन शहरों में तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। हालांकि इस सिस्टम का असर आज ही रहेगा, कल से फिर मौसम सामान्य हो जाएगा।
राजस्थान में बांसवाड़ा के अलावा जालोर, डूंगरपुर, टोंक, बाड़मेर और कोटा में भी दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। यहां भी अब तेज गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। संभावना है कि अगले सप्ताह तक इन शहरों में भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राज्य में भले ही कुछ एरिया में छुटपुट थंडरस्ट्राम देखने को मिल रहा हो, लेकिन तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है।