Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानThree Arrested For Cheating : मोबाइल बेचने का झांसा देकर लोगों से...

Three Arrested For Cheating : मोबाइल बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, भरतपुर।

Three Arrested For Cheating : भरतपुर पुलिस ने ओएलएक्स और अन्य साइट्स पर सस्ती दरों में वाहन, मोबाइल सहित अन्य सामान बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी अब तक कई ठगी के वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपी ठगों के पास से 5 मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और 9 हजार 400 रुपये सहित एक बोलेरो गाड़ी जब्त की है। Three Arrested For Cheating 

आरोपियों ने स्वीकार किया अपना जुर्म (Three Arrested For Cheating)

Three Arrested For Cheating
Three Arrested For Cheating

भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने इस मामले में बताया कि थाना जुरहरा पुलिस ने ठगी के आरोप में शेर मोहम्मद, रहमान, हाजी बास को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास मिले मोबाइलों की जांच में हजारों रुपयों के ट्राजेक्शन की जानकारी मिली है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि वे ठगी के वारदात को अजांम देने के लिए फर्जी सिम कार्ड का उपयोग करते थे। वे ओएलएक्स और अन्य साइट्स पर वाहन मोबाइल और अन्य सामान सस्ते दाम में बेचने झांसा देकर लोगों से रुपए खाते में ट्रांसफर करा लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कर जांच शुरू कर दी है। Three Arrested For Cheating 

Also Read : Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, जाने अपने जिले का हाल

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular