इंडिया न्यूज,जयपुर: (This panchayat of Rajasthan started free hi-tech library, improving the future of youth) आज के समय में हर युवा सरकारी नोकरी की ओर भाग रहा है। लेकिन, सरकारी नौकरी के लिए मेहनत के साथ-साथ, पैसा और सुविधाओं की भी जरूरत पड़ती है। ऐसे में राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दीवड़ा बड़ा गांव की ग्राम पंचायत और भामाशाह युवाओं का भविष्य सुधारने का काम कर रहे हैं। गांव के भामाशाहों के सहयोग से गांव में अत्याधुनिक लाइब्रेरी संचालित की जा रही है।
बच रहा है समय और पैसा
डूंगरपुर के दीवड़ा बड़ा गांव में पंचायत और भामाशाहों की मदद से गांव के युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए गांव में ही निशुल्क हाईटेक लाइब्रेरी तैयार कर दी है। ताकि गांव के बच्चे निशुल्क पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी हासिल कर सकें और अपने गांव का नाम रोशन कर सकें। गांव के युवाओं को पहले लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए अपने गांव से 15 किलोमीटर दूर सागवाड़ा गांव जाना पड़ता था। जिसमें युवाओं का पैसा और वक्त दोनो बर्बाद होता था, जो कि अब बच रहा है।
बालक बालिकाओं की व्यावस्था अलग
दीवड़ा बड़ा गांव की गौरेश्वर लाइब्रेरी सुबह और शाम दो शिफ्ट में चलती है। सुबह की शिफ्ट में बालिका पढ़ाई करती हैं। वहीं, शाम की शिफ्ट में बालक पढाई करते हैं। लाइब्रेरी में कुल 40 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था हैं। बिजली की परेशानी से बचने के लिए लाइब्रेरी में इन्वर्टर की व्यवस्था भी की गई हैं। इसके अलावा लाइबरी में प्रत्येक टेबल में चार्जिंग पॉइंट, आरओ पानी और बैठने के लिए आरामदाक कुर्सियां रखी गई हैं। इस लाइब्रेरी के खुलने से प्रत्येक छात्र-छात्रा के 2 हजार रुपए बच रहे हैं।