Rajasthan: राजस्थान के शहरों की आबोहवा बिगड़ रही है। बढ़ते प्रदूषण ने जयपुर शहर सहित नौ शहरों में रहने वाले 90 लाख से ज्यादा लोगों के लिए अलार्मिंग स्थिति बना दी है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ज्यादातर समय खराब श्रेणी में आ रहा है। इन शहरों के लोगों को बाहर निकलने के दौरान नियमित रूप से मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।
दरअसल, देश में एक्यूआई का आकलन करने वाली एक संस्था एक्यूआई प्योर लॉजिक लैब्स इंडिया की रिपोर्ट में यह हालात सामने आए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले पांच साल में एक्यूआई का औसत आंकड़ा भले ही कागजों में 200 से कम हो, लेकिन हकीकत यह है कि प्रदूषण स्तर इससे भी कहीं ज्यादा है। प्रदूषण को कम करने के लिए कार पूलिंग और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने की जरूरत जताई गई है।
बता दें कि कुछ शहरों में हवा की गुणवत्ता जहरीली सी हो गई है। इससे सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 100 से अधिक का एक्यूआई स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है, विशेषकर स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी वाले लोगों के लिए।