India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: कर्नाटक की सियासी संग्राम अब नतीजों कि राह पर है तो दूसरी तरफ अब राजस्थान के रण की तैयारी है। इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है लेकिन राजस्थान में तो पाँच महीने पहले ही सियासी पारा चढ़ता दिख रहा है। बीजेपी ने राजस्थान में दो दशक से चली आ रही चुनावी रवायत ‘एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस’ के मद्देनज़र अपनी तैयारी शुरू कर दी है क्योंकि परंपरा के मुताबिक इस बार बीजेपी के हाथ राजस्थान की सत्ता आनी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी। गहलोत ने कहा कि इस बार जनता राजस्थान में कांग्रेस को जिताएगी। सीएम गहलोत सचिवालय में बजट क्रियान्वयन समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस बार जनता हमें जिता देगी। वे (भाजपा) धर्म और जाति के नाम पर जितने चाहें उतने नारे लगा सकते हैं, जितने रोड शो कर सकते हैं और जितने बड़े-बड़े दावे कर सकते हैं। हम उनका जवाब नहीं देंगे। सीएम अशोक गहलोत ने कहा-हम अपना काम करेंगे… जनता हमें जिता देगी।