इंडिया न्यूज, जैसलमेर:
Thieves Gang Mastermind Arrested In Jaisalmer : जैसलमेर जिले में करीब एक महीने पहले शहर के गीता आश्रम चौराहे पर स्थित मोबाइल दुकान से लगभग 15 लाख रुपए की चोरी करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
थानाधिकारी प्रेम दान रत्नू ने बताया कि पूछताछ में गैंग के मास्टरमाइंड राहुल जयसवाल ने बताया कि हमने जैसलमेर में चोरी अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर की थी। चोरी के बाद बिहार आ गए। यहां से चोरी किया माल हमने नेपाल बेच दिया। बाकी चोर फरार हो गए है। वहीं उनके नेपाल भाग जाने की आशंका जताई जा रही है।(Thieves Gang Mastermind Arrested In Jaisalmer)
पुलिस के अनुसार फिलहाल चोर से चोरी का माल बरामद नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस ने कोर्ट से चोर का 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। कड़ाई से पूछताछ जारी है। पकड़ा गया मास्टर माइंड राहुल जायसवाल ने राजस्थान व अन्य कई राज्यों में मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कबूलनामे में उसने साल 2016 में अलवर, बांदीकुई, साल 2020 में केकड़ी और 2021 में नागौर में चोरी करना स्वीकार किया है। उसके साथ चोरी में वसीर, नदीम और मोहम्मद सफीक शामिल थे जिनकी पुलिस को तलाश है।
गौरतलब है कि शहर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इतनी बड़ी चोरी का खुलासा करना जैसलमेर पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। शहर कोतवाली थानाधिकारी प्रेम दान रतनू ने जानकारी देते बताया कि भाटिया बगेची के सामने स्थित राधाकृष्ण मोबाइल शॉप पर हुई चोरी में शामिल एक शातिर चोर को बिहार से गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात में शामिल अन्य चोरों की तलाश की जा रही है।
Also Read : Fieldy App For Identify TB Patient अब खांसी की आवाज से टीबी मरीज की होगी पहचान