इंडिया न्यूज,कोटा
There Was A Stir Due To Fire In The Bogie : राजस्थान में गुरुवार को निरीक्षण ट्रेन की बोगी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। उक्त ट्रेन में कमिश्नर रेलवे सेफ्टी मनोज अरोड़ा व कोटा के डीआरएम पंकज शर्मा सहित 20 अधिकारी सवार थे। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। अन्य बोगियों में सवार कर्मचारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही बड़ा हादसा नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार बारां के छबड़ा क्षेत्र के मोतीपुरा रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण ट्रेन की खाली बोगी में आग लग गई। करीब 3 बजकर 5 मिनट पर एक खाली बोगी से धुआं उठने लगा। हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। रेलवे कर्मचारियों ने समझदारी दिखाते हुए इंजन से बोगी को अलग किया। फिर आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाने के लिए मोतीपुरा प्लांट से 3, छबड़ा नगर पालिका से 1 दमकल बुलाई गई। साथ ही एमपी के विजयपुर गेल प्लांट से भी 1 दमकल मंगवाई गई।
जानकारी के अनुसार अधिकारियों का दल ट्रेन में सवार होकर कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशन पर निरीक्षण के लिए निकला था। रुठियाई स्टेशन पर कमिश्नर रेलवे सेफ्टी मनोज अरोड़ा व डीआरएम पंकज शर्मा उतर गए। दोनों अधिकारी ट्रॉली में सवार होकर निरीक्षण के लिए निकल गए। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी व डीआरएम को मोतीपुरा स्टेशन से वापस इसी निरीक्षण ट्रेन में सवार होना था। जिस बोगी में आग लगी वो खाली थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। जांच के बाद ही कारण सामने आएंगे। मामले की जांच की जा रही है।
Also Read : Murder of Girlfriend Living in Live-in झूठ बोलकर रह रहे थे किराए के मकान में
Connect With Us : Twitter Facebook