इंडिया न्यूज, बारां:
Theft Accused died During Treatment : चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए एक चोरी के आरोपी की इलाज के दौरान छबड़ा चिकित्सालय में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। यह घटना छबड़ा कस्बे की बताई जा रही है। चोरी के मामले में छबड़ा पुलिस द्वारा एक दिन पहले लगभग आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
जिसमें सेमली निवासी मोरपाल नामक व्यक्ति भी शामिल था। आज सुबह मोरपाल को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे छबड़ा पुलिस द्वारा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जंहा उपचार के दौरान मोरपाल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने म्रतक का शव छबड़ा मोर्चरी में रखवा दिया। (Theft Accused died During Treatment)
वहीं दूसरी ओर आरोपी की मौत के मामले को लेकर बारां जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त छबड़ा पंहुच गए। पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर फीड बेक लिया। तो वहीं जिला पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि म्रतक मोरपाल नशे करता था। चोरी के मामले में एक दिनपूर्व ही छबड़ा पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। आज सुबह जब उसकी तबियत बिगड़ी तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। (Theft Accused died During Treatment)
Also Read : Standing Committee Meeting राजस्थान लोक सेवा आयोग में हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक