इंडिया न्यूज, बारां:
Theft Accused Arrested in Baran : राजस्थान में करीब 9 महीने पहले हुई एक करीब 40 लाख की चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस चोरी में चोरों ने करीब 30 लाख की नकदी और 10 लाख सोने-चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया था। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने करीब 11 लाख रुपए भी जब्त किए हैं।
यह मामला पिछले साल का है। जब 23 जून 2021 को मूंडला बिसौती निवासी एक परिवादी पांचूलाल मीणा ने अटरू थाने में उसके घर पर हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दर्ज शिकायत के अनुसार परिवादी रात के समय खाना खाकर सो गया। सुबह उठकर देखा तो तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 30 लाख रुपए नकदी व 10 लाख कीमत के 7 तोला सोने व डेढ़ किलो चांदी के जेवर गायब थे। इसके बाद परिवादी ने इस मामले की सुचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार स्पेशल टीम ने इस मामले का खुलासा किया। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सभी से पूधताध की वहीं जांच में परिवादी के दोहिते संदीप मीणा की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उस पर पुलिस ने निगरानी रखनी शुरू की गई। इकसे बाद आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपना आरोप कबूल लिया। वहीं एसपी मीना ने कहा कि खुलासे करने वाली टीम को रिवार्ड भी दिया जाएगा।
Also Read : Violence in Karauli उपद्रव के बाद करौली में कर्फ्यू