अभिषेक जोशी, उदयपुर।
Theater Festival in Udaipur : झीलों की नगरी के दर्शकों पर मार्च के पहले सप्ताह में थिएटर फेस्टिवल का जादू चलने वाला है। यह उत्सव दर्शकों के लिए जीवन के सभी रंगों का आनंद लेने के लिए एक अद्भुत अनुभव रहेगा। आगामी 5 से 7 मार्च तक परफोर्मिंग आर्ट क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा लिखित, निर्देशित और प्रदर्शित किए जाने वाले तीन दिवसीय थिएटर उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। आयोजक अहसास महिला समूह ने बताया कि स्वर्गीय डॉक्टर प्रभा खेतान ने कोलकाता में प्रभा खेतान फाउंडेशन की स्थापना की थी। फाउंडेशन पूरे भारत में साहित्य प्रदर्शन कला, सांस्कृतिक विरासत और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होकर काम कर रहा है। संगठन भारत और विदेशों में 40 शहरों में सक्रिय है। (Theater Festival in Udaipur)
प्रभा खेतान फाउंडेशन अपनी पहल चलचित्र रंगमंच के तहत शक्तिशाली और मार्मिक नाट्य प्रस्तुतियों के साथ उदयपुर में तीन दिवसीय थिएटर फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। फाउंडेशन ने कोविड 19 महामारी के कारण लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद इस उत्सव को पूरी सावधानी से आयोजित किया है। यह भारत के समान विचारधारा वाले संगठनों लोगों और अहसास महिलाओं की सहायता से भारत और विदेशों में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर कार्यरत है। उदयपुर के एक निजी होटल में आयोजित होने वाले थियेटर फेस्टिवल में इस क्षेत्र की दिग्गज लिलेट दुबे और इला अरुण के साथ अभिनय जगत के जाने पहचाने चेहरे केके रैना, विक्रांत मिश्रा, इरा दुबे, जॉय सेनगुप्ता, मार्क बेनिंगटन, ऋषि खुराना, प्रणव सचदेव मौजूद रहेंगे। (Theater Festival in Udaipur)
Also Read :Meera Devotion of Cow Service : बिरादरी छोड़कर गौ सेवा में लगी किन्नर