New District in Rajasthan: राजस्थान में नए 19 जिले बनाने के कार्य शुरू हो गए है। दस से अधिक नए जिले की मांग सामने आई है। वहीं क्षेत्रीय नेता और नागरिक संगठन आंदोलन कर रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फुलेरा, मालपुरा, लाडनूं, सुजानगढ़, भीनमाल, गुढ़ामालानी, खाजुवाला, सोजत, निंबाहेणा, जैतारण, खेतड़ी, भिवाड़ी, उदयपुरवाटी और सूरतगढ़ को लेकर विचार भी कर रहे हैं। बहुत हल्द ही 19 जिलों के अलावा भी नए नाम सामने आ सकते हैं।
बता दें सीएम गहलोत ने करीब सवा माह पहले 19 नए जिले व 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की थी। हालांकि अंतरिम रिपोर्ट में ही पूर्व आईएएस रामलुभाया की कमेटी ने प्रस्तावित जिलों की सीमाएं बता दी थी अब सरकार ने कमेटी से नए जिलों पर आई आपत्तियों और सुझावों का परीक्षण करने को कहा है। बताया जा रहा है कि नए जिलों को लेकर आपत्ति और सुझाव के करीब 7-8 मामले आए हैं।
बता दें कि कुचामन-डीडवाना जिले में कुचामन, डीडवाना, नावां, परबतसर, लाडनूं और मकराना को शामिल किया जाएगा। वहीं दूदू जिले में दूदू, रेनवाल, जोबनेर, महलां, फुलेरा, नरेना, फागी, रूपनगढ़, पचेवर और मालपुरा का कुछ इलाका शामिल होगा। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में कोटपूतली, बहरोड़, विराट नगर, बानसूर, नीमराणा और शाहपुरा शामिल किया जाएगा। यह जुड़वा जिला होगा।