जयपुर: (weather condition of the state) राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। जिन शहरों में कल तापमान गिरा था, अब वही पारा फिर से ऊपर चला गया। आज सबसे ठंडा शहर करौली रहा। करौली के अलावा चूरू, हनुमानगढ़, सिरोही, बारां, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भीलवाड़ा जैसे कई जिलो में भी मिनिमम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके अलावा कल से एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में 30 किलोमीटर की स्पीड तक तेज हवाएं (आंधी) चलने के साथ ही धूल-मिट्टी भी उड़ने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम केन्द्र के निदेशक ने बताया कि आज देर शाम से ये पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके असर के कारण राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 12 फरवरी से एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर आज से गंगानगर, हनुमानगढ़ में देखने को मिला है। यहां आज सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए है। इसके साथ ही इन एरिया में हल्की दक्षिण-पश्चिमी हवा चलनी शुरू हो गई। हालांकि इन एरिया में बारिश नहीं होगी। वहीं देर शाम से यहां तेज हवा चलनी शुरू हो जाएगी।
राज्य में आज मौसम की स्थिति देखे तो आज चूरू, गंगानगर, फतेहपुर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, पिलानी, अजमेर, भीलवाड़ा समेत कई शहरों में पारा 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। बाड़मेर में आज मिनिमम टेम्प्रेचर 3.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 16.4 पर दर्ज हुआ। फतेहपुर में कल तापमान 4.3 था, जो आज बढ़कर 9.8 पर पहुंच गया है। जैसलमेर में भी आज न्यूनतम तापमान 14.6 पर दर्ज हुआ। वहीं डूंगरपुर रात का सबसे ज्यादा तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।