Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (CM Vasundhara Raje) ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कुर्सी का झगड़ा है और इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के बीच खींचतान का जिक्र करते हुए, वसुंधरा राजे ने कहा कि गहलोत बीजेपी पर अन्य सरकारों को हथियाने का आरोप लगाते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि 2008 और 2018 में उन्होंने जो सरकारें बनाईं, वे भी जोड़-तोड़ से बनी थीं। वहीं उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार तब अल्पमत में थी और अब अल्पमत में है।
राजे ने कहा, ‘उनकी पूववर्ती सरकार ने इस योजना की परिकल्पना की थी लेकिन मुझे अफसोस है कि गहलोत ने इसके लिए पर्याप्त दृढ़ इच्छा शक्ति नहीं दिखाई और इसे आगे बढ़ाने के लिए काम ही नहीं किया। वे केवल बात करते रहें।’ उल्लेखनीय है कि गहलोत लंबे समय से इस परियोजना को ‘केंद्रीय परियोजना’ का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि राजे ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘कांग्रेस की गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सांप्रदायिक उन्माद में बहुत ऊंचाई नापी है।
यह भी पढ़े: सीएम गहलोत ने अतीक हत्याकांड पर कहा- ‘किसी के साथ भी हो सकता है ऐसा हादसा’