India News(इंडिया न्यूज)free electricity,अलवर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते सरकार था की जनता को नई -नई योजनाओं का आनंद दे रही हैं. जिसका फायदा आमजन को सीधा मिल भी रहा हैं. लेकिन इस बीच राज्य सरकार की और से एक नया फैसला घरेलू बिजली को लेकर आया हैं. जी हां राज्य सरकार की ओर से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को भले ही 100 यूनिट तक फ्री बिजली की घोषणा की गई हो. लेकिन, पुराने बिजली के बिलों के अधिभार फ्यूल चार्ज के रूप में चुकाना ही होगा. आने वाले जून महीने में बिजली के बिल में 52 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल चार्ज उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा.
आपको बता दें कि जयपुर डिस्कॉम की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि, 50 यूनिट फ्री बिजली एवं कषि कनेक्शन उपभोक्ताओं को यह फ्यूल चार्ज नहीं देना होगा. जयपुर डिस्कॉम की ओर से मई महीने के बिजली बिल में उपभोक्ताओं से 45 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल चार्ज वसूला गया था.
लेकिन कुछ लोग राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए, कुछ लोग सरकार से नाराज नजर आरे हैं. लोगों के ये आरोप घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट एवं कषि कनेक्शन पर बिजली बिल माफ करने और इन दिनों चल रहे महंगाई राहत शिविरों के बीच डिस्कॉम की ओर से बिजली बिल में फ्यूल चार्ज वसूलने को लेकर हैं. इसके बाद भी जयपुर डिस्कॉम ने आगामी जून माह के बिजली बिल में 52 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल चार्ज वसूलने के आदेश दिए गए हैं.
जयपुर डिस्कॉम के एससी जौहरी लाल मीणा ने बताया कि हर तीन महीने का ईंधन अधिभार के रूप में फ्यूल चार्ज वसूला जाता है. बिजली निगम यह राशि राज्य सरकार को देता है. बिजली या कोयला आदि की खरीद दर और बिजली बेचान की दर में पूर्व में रही अंतर राशि को डिस्कॉम उपभोक्ताओं से फ्यूल चार्ज के रूप में वसूलता है. बिजली निगम की ओर से वसूला जा रहा पफूल चार्ज भी इसी कारण बिजली बिल के साथ लिया जा रहा है.
आपको बता दें कि जयपुर डिस्कॉम की ओर से वर्ष 2022 के अक्टूबर से दिसम्बर महीने में ईंधन अधिभार को जून के बिजली बिल में वसूला जाएगा. इस बीच इससे पहले मई महीने के बिजली बिल में वर्ष 2022 के मई से जुलाई का ईंधन अधिभार 45 पैसे प्रति यूनिट की दर से फ्यूल चार्ज वसूला गया था.