Saturday, July 6, 2024
Homeराजस्थानराजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग ने रिक्त पार्षद पद के लिए हो...

राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग ने रिक्त पार्षद पद के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए की चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

- Advertisement -

(जयपुर): राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के 13 जिलों के 14 शहरी स्थानीय निकाय के उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है. सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार उपचुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा. उपचुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की गई थी.

विभिन्न रिक्त पार्षद पद के लिए हो रहे उपचुनाव

आदेश की कॉपी संबंधित जिला कलेक्टरों को भेज दी गई है. जिन जिलों में उपचुनाव होने हैं उनमें बारां, बूंदी, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा और श्रीगंगानगर शामिल हैं. अपको बता दें कि विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पार्षद पद के लिए यह उपचुनाव हो रहा है.

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular