Rajasthan: अलवर शहर में बहुत दिनों से पार्किंग सुविधा का अभाव था। जिसके कारण जगह-जगह शहर में जाम लग रहा था। वहीं शहर में कई जगह ऐसी भी हैं, जहां पर सड़कों पर वाहन खड़े होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती थी। लेकिन अब इस परेशानी से लोगों को छुटकारा मिलेगा। ट्रैफिक एवं पार्किंग की समस्या के हल के लिए अब अलवर में भी महानगरों की तर्ज पर कंपनी बाग में डबल बेसमेंट पार्किंग बनाई जाएगी। ये डबल बेसमेंट पार्किंग अलवर के कंपनी बाग के खेल मैदान के नीचे बनाई जाएगी। खास बात यह है कि पार्किंग बनाने में अगर पेड़ बीच में आएंगे तो पेड़ों को काटा नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें ट्रांसलोकेट किया जाएगा। जिससे आगे कोई दिक्कत ना हो।
यूआईटी के एक्सईएन प्रमोद शर्मा ने बताया कि बजट 2022- 23 में इस पार्किंग की घोषणा हुई है। जल्द ही इस पार्किंग का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर भी जारी हो गया हैं। अप्रैल के महीने के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा। बता दें कि करीब 15 महीने में ये डबल बेसमेंट पार्किंग अलवर के कंपनी बाग में तैयार हो जाएगी। वहीं प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस को बनाने में करीब 23 करोड़ की लागत आएगी। जल्द ही इसकी प्रक्रिया पर काम शुरू भी करवाया जाएगा।जिससे लोगो को परेशानी ना हो।
एक्सईएन प्रमोद शर्मा ने कहा जल्द ही इस कम को पूरा करने का प्रयास करेंगे। एक्सईएन ने आगे कहा कि पर्यावरण प्रेमियों से हमारा अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पार्किंग प्लान होगी वहां किसी पेड़ को काटा नहीं जाएगा। अगर कोई पेड़ आएगा तो पेड़ को काटने की बजाय उसे साइंटिफिक तरीके से ट्रांसलोकेट कर देंगे।
यह भी पढ़े: राजस्थान के कई अस्पतालों में डॉक्टरों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी