इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
The Kashmir Files : उदयपुर के लेकसिटी मॉल में स्थित आइनॉक्स (INOX) सिनेमा हॉल में शनिवार को उस समय हंगामा हो गया जब ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) का 4 बजे वाला शो अचानक निरस्त कर दिया गया। इससे फिल्म देखने पहुंचे लोग आक्रोशित हो गए और वहां हंगामा हो गया। हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया से पूरे शहर में वायरल हो गए। (The Kashmir Files)
Also Read : Energy Minister Bhanwar Singh Bhati ने कहा-गुणवत्ता युक्त बिजली उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
इस बीच यह बात भी सामने आई कि किसी तकनीकी खराबी के कारण शो रोकना पड़ा। इसमें प्रबंधन की कोई अलग मंशा नहीं थी। बाद के शो यथावत बताए जा रहे हैं। जिन्होंने टिकट लिए उन्हें फिल्म दिखाने को लेकर भी प्रबंधन सहमत नजर आया। हंगामा करते हुए लोग हॉल की तरफ बढ़ गए। आखिर शो पौन घण्टे बाद शुरू हुआ और मामला शांत हुआ। (The Kashmir Files)
Also Read : RAS Mains Exam 2021: 20 और 21 मार्च को होगी परीक्षा, कोविड पॉजिटिव अभ्यार्थियों के लिए होगी अलग व्यवस्था
Also Read : Education Minister BD Kalla in Bikaner : शिक्षा मंत्री ने शहरवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं
Also Read : Assistant Administrative officer Arrested For Taking Bribe उपखंड अधिकारी और तहसीलदार भी नामजद