India News (इंडिया न्यूज़) Jodhpur : राजस्थान में भी कई जगह हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने एवं दुल्हन को घर लाने के खूब समाचार पढ़ने-सुनने को मिलते हैं। लेकिन इस बार जोधपुर के भोपालगढ़ क्षेत्र में 51 ट्रैक्टरों के साथ निकली बारात हर किसी की जुबान पर चर्चा का विषय बन गई है। बारात में न तो महंगी गाड़ियों का लंबा-चौड़ा काफिला था और न ही दिखावे के लिए कोई जतन किए। लेकिन इसके बावजूद भी यह बारात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। क्योंकि इस बारात में गाड़ियों के काफिले की जगह किसानों का हमदम कहलाने वाले 51 ट्रैक्टरों का काफिला था और खुद दूल्हा भी ट्रैक्टर पर बैठकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा था।
आजकल हर कोई अपनी शादी को कुछ अलग और खास बनाना चाहता है, ताकि उसकी शादी लोगों को लंबे समय तक याद रहे। ऐसे में मुझे भी विचार आया, कि किसान की पहचान माने जाने वाले ट्रैक्टर से ही बारात ले जाई जाए। इसको लेकर मैंने पिताजी से इच्छा जाहिर की, तो उन्होंने भी हां भर दी। हमारे परिवार व रिश्तेदारों में करीब 10-15 ट्रैक्टर हैं और कुछ ट्रैक्टर ढाणी व रिश्तेदारी के अन्य लोग लेकर आ गए। इस तरह कुल 51 ट्रैक्टर से बारात लेकर गए।