India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: राजस्थान के नैनवां उपखंड क्षेत्र के 100 गांवों के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि उपजिला अस्पताल नैनवां के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस माह इसके टेंडर जारी हो जाएंगे। एक साल में 41 करोड़ की लागत से अस्पताल बनकर तैयार होगा। यह जिले का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा, जहां रोगियों को उपचार की अत्याधुनिक सेवाएं मिलेंगी। अस्पताल के साथ ही 6 करोड़ की लागत से ट्रोमा सेंटर तैयार होगा। इससे एनएच-148 डी पर होने वाले हादसों में घायलों को तुरंत उपचार की सुविधा मिलेगी।
खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि नैनवां-हिंडोली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए वचनबद्ध हुं। उपजिला चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए 40 करोड़ 93 लाख रुपए स्वीकृत कर मुख्यमंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है। वहीं चिकित्सालय भवन निर्माण से चिकित्सा सुविधा में विस्तार से नैनवां उपखण्ड के 200 गांवों के साथ ही नैनवां, टोंक जिले की उनियारा, नगरफोर्ट, दूनी तहसीलों के भी पचास से अधिक गांवों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।
चांदना ने निर्देश दिए कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में प्रगतिरत कार्यों की गति को बढ़ाकर इन्हें जल्द पूर्ण करवाया जावे। साथ ही राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के लिए स्वीकृत कार्य अतिशीघ्र शुरू करवाए जाए, ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें जो भी कार्य क्षेत्र में स्वीकृत और प्रगतिरत हैं, वे निश्चित समय में पूरे हो।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…