Jaipur: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर का आठवां दीक्षान्त समारोह को राज्यपाल एवं कुलाधिपति की अध्यक्षता में बी. एम. बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। दीक्षान्त समारोह में सुपरस्पेशियलिटी कोर्स डी. एम. के 44 तथा एम. सी. एच. के 55, पीएचडी के 35, यू.जी. कोर्सेज में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले 8 तथा पी. जी. कोर्स में चांसलर्स गोल्ड मेडल हेतु चयनित 143 अभ्यर्थियों सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न छः संकायों के डिप्लोमा, यू.जी. डिग्री, पी.जी. डिग्री, पी.जी. डिप्लोमा, सुपरस्पेशिलिटी कोर्सेज एवं पी.एच.डी. पाठ्यक्रम के कुल 14561 अभ्यर्थियों को उनकी संबंधित उपाधियों की दीक्षा प्रदान की जाएगी।
इस कार्यक्रम में सभी अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि विश्वविद्यालय के इस दीक्षान्त समारोह में पी.एच.डी. की 2 तथा डी. एस. सी. की 2 मानद उपाधियां भी प्रदान की जानी प्रस्तावित है। वहीं इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। डॉ. जे. एल. मीणा, सदस्य मेडिकल असेसमेंट एवं रेटिंग बोर्ड राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग।