इंडिया न्यूज़, बाड़मेर।
Thar Festival : बाड़मेर में सोमवार को थार महोत्सव का आगाज हुआ। लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव (Thar Festival) एवं राजस्थान दिवस समारोह (Rajasthan Day Celebrations) के कार्यक्रमों की शृंखला में आयोजित महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित प्रतियोगिता में विजय गर्ग (Vijay Garg) को थार श्री 2022 और चंचल जांगिड़ (Chanchal Jangid) को थार सुंदरी 2022 के खिताब से नवाजा गया। (Thar Festival)
कार्यक्रम की शुरुआत सवेरे शोभायात्रा के साथ हुई। बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर गांधी चौक से रवाना हुईं। इस दौरान गुजरात, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सहित कई प्रदेशों से आए दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, हाथी, ऊंट गाड़ी पर सवार लोक कलाकारों ने अपने गीतों की प्रस्तुतियां दी। शोभा यात्रा का जगह-जगह शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आदर्श स्टेडियम पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन हुआ। यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रस्साकशी, दादा-पोता दौड़, पनिहारी दौड़ और थार श्री 2022 और थार सुंदरी 2022 के लिए प्रतियोगिताएं शामिल रही। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर पहुंचे। बाड़मेर के विजय गर्ग (Vijay Garg) ने थार श्री और चंचल जांगिड़ (Chanchal Jangid) ने थार सुंदरी का खिताब अपने नाम किया। (Thar Festival)
शोभायात्रा में बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु (Lok Bandhu), अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई (Omprakash Vishnoi), मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान (Mohan Dan), रतनू उपखंड अधिकारी रोहित चौहान (Rohit Chauhan), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह (Narpat Singh) समेत कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। (Thar Festival)
Also Read : Corona Update 29 March 2022 : राजस्थान में लंबे समय के बाद पहली बार कोरोना केवल नौ मामले
Also Read : IAS Tina Dabi Second Marriage टीना डाबी आईएएस प्रदीप गवांडे से कर सकती हैं दूसरी शादी