India News Rajastha (इंडिया न्यूज़), Teacher’s Transfer: राजस्थान की नई सरकार जल्द ही शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों को खुशखबरी दे सकती है। लंबे समय से तबादला आदेशों का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए शिक्षा मंत्री ने नई उम्मीद जगाई है। शिक्षकों को अब इसके लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में मीडिया से बातचीत में इस दिशा में सरकार की मंशा जाहिर की है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि तबादलों का इंतजार कर रहे शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। कैबिनेट की बैठक का इंतजार है। प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों पर लगी रोक कब हटेगी? इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री कैबिनेट से चर्चा कर इस पर फैसला लेंगे। उनके फैसले के बाद प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सरकार की ओर से खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तबादलों को लेकर कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद ही तबादले होंगे। हालांकि फिलहाल लोकसभा चुनाव के बाद भी तबादलों पर रोक जारी है। डेढ़ साल से खत्म नहीं हो रहा इंतजार
पिछले साल गहलोत सरकार ने 15 जनवरी 2023 से सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी थी। तब से सरकारी शिक्षक तबादलों की मांग कर रहे हैं। राज्य में नई भाजपा सरकार बनने के बाद करीब 389 दिन बाद तबादलों पर लगी रोक हटाई गई, लेकिन तब भी शिक्षा विभाग को इससे बाहर रखा गया था।
Also Read: