इंडिया न्यूज़, जोधपुर।
Takhat Sagar Lake Jodhpur : शहर के कायलाना स्थित तख्त सागर मेें शुक्रवार की दोपहर में अपने मित्र के साथ गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। गोताखोर जब तक उसे बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को मोर्चरी में रखवाकर आगे की कार्रवाई की और शव परिजनों को सौंप दिया। (Takhat Sagar Lake Jodhpur)
Also Read : Demand for Leadership : पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने कहा-सचिन पायलट को बनाया जाए कांग्रेस अध्यक्ष
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी कॉलोनी का रहने वाला इमरान (Imran) अपने दोस्तों के साथ कायलाना घूमने आया था। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। वहां मौजूद गौताखोरों ने उसे निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि इमरान (Imran) को बाद में मथुरादास माथुर अस्पताल (Mathuradas Mathur Hospital) भी भेजा गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। (Takhat Sagar Lake Jodhpur)
जानकारी के अनुसार गर्मी होने से झील में नहाने की बात पर दोस्तों ने मना किया लेकिन वह झील में उतर गया और पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। दोस्तों के चिल्लाने पर वहां मौजूद गोताखोर भरत चौधरी (Bharat Choudhary) और उनकी टीम के सदस्य अशोक सिंह (Ashok Singh), राधेश्याम (Radheshyam), गणेश (Ganesh), रेवत (Revat), फजील राजू (Fazil Raju) की मदद से बाहर निकाला गया। कुछ देर रेस्क्यू किया गया लेकिन जब तक मृत्यु हो चुकी थी। गोताखोर भरत चौधरी (Bharat Choudhary) ने पुलिस को सूचना दी। (Takhat Sagar Lake Jodhpur)
Also Read : Accident : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक महिला सहित तीन लोगों की मौत
Also Read : Jaipur-Delhi Highway : तेज रफ्तार कार खडे ट्रक में जा घुसी, तीन दोस्तों की मौत