इंडिया न्यूज, जयपुर:
राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते माध्यमिक बोर्ड ने फैसला लेते हुए 11 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरु करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मई में प्रदेश में भीषण गर्मी हो रही है। तेज धूप और हिट वेव ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। वहीं अब 17 मई से शुरू होने वाली गर्मी की छुट्टियां 7 दिन पहले 11 मई से ही शुरू होगी।
11 मई से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों अवकाश रहेगा। हालांकि, शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया गया है। इस दौरान शिक्षक परीक्षा परिणाम तैयार करने के साथ ही आगामी सत्र के लिए तैयारियों का काम करेंगे। वहीं जिन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। वह जारी रहेंगी। प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 23 जून तक रहेंगी। इसके साथ ही देश के अन्य कई राज्यों में भी गर्मी की छुट्टियां घोषित हो चुकी हैं।
राजस्थान में बारिश के बाद एक बार फिर से हीट वेव ने गर्मी बढ़ा दी है। जिसके चलते तापमान भी 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। वहीं मौसम विभाग की माने तो गर्मी का कहर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें : राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती: आवदेन की अंतिम तरीख आज, जाने कैसे होगा सिलेक्शन