India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: राजस्थान हाई कोर्ट में कल से गर्मीयों की छुट्टियां शुरू हो रही है, जोकी 2 जुलाई तक चलेंगीं। इससे पहले शनिवार व रविवार के चलते हाई कोर्ट बंद रहेगा। अब तीन जुलाई को हाई कोर्ट खुलेगा। इसके बाद रूटीन मामलों की सुनवाई हो सकेगी। अर्जेंट मामलों के लिए हाई कोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर (Jodhpur) और जयपुर (jaipur) पीठ में चार-चार बैंचों का गठन किया गया है। जिसमें हर सप्ताह एक-एक बैंच मामलों की सुनवाई करेगी।
गर्मी की छुट्टियों के दौरान केवल फ्रेश बेल एप्लीकेशन पर ही सुनवाई होगी। अधिकतर मामलें जमानत से जुड़े ही होंगे। जिन्हें समर वैकेशन बैंच सुनेगी। इसके अलावा सिविल मैटर के केवल मोस्ट अर्जेंट मैटर्स को कोर्ट सुन सकती है। समर वैकेशन के लिए मुख्य न्यायाधीश ने मुख्यपीठ जोधपुर व जयपुर में चार-चार बैंचों का गठन किया है। जिसमें हर सप्ताह एक-एक बैंच मामलों की सुनवाई करेगी। समर वैकेशन के दौरान केवल फ्रेश बेल एप्लीकेशन पर ही सुनवाई होगी। अधिकतर मामलें जमानत से जुड़े ही होंगे। जिन्हें समर वैकेशन बैंच सुनेगी।