India News (इंडिया न्यूज़),Sumerpur: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टी सक्रिय है। इन चुनाव को लेकर खासकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर भारी पड़ रही है। जिसको लेकर दोनों ही पार्टी कभी रैली तो कभी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी तरह राजस्थान में पाली ज़िले के सुमेरपुर में चुनाव से पहले प्रदेश में बीजेपी के निर्देशानुसार जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर बीजेपी कांग्रेस को घेरने का काम कर रही है। यह कार्यक्रम बीजेपी के निर्देशानुसार 25 जुलाई से आयोजित होंगे।
बता दें कि मंगलवार, 25 जुलाई को सुमेरपुर कस्बे के गांधी मूर्ति पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष महेंद्र माली, जिला मंत्री पूनम सिंह परमार, पालिका अध्यक्ष उषा कंवर राठौड़ समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सुमेरपुर द्वारा राजस्थान की नाकाम कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत कांग्रेस सरकार के खिलाफ एफआईआर कैंप फैल इन्फर्मेशन रिपोर्ट का कार्यक्रम आयोजित किया।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस का घड़ा भर चुका है कांग्रेस के नेता ही लाल डायरी राज विधानसभा उठाया गया। आने वाली सरकार अब भाजपा की होगी। कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह राठौर, दिनेश सिंह राजपुरोहित, लालाराम माली, प्रेमचंद बरुत,जिला आई टी इंदर जीत राव,सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित,सतवंत सिंह परमार,दलपत देवड़ा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।