India News(इंडिया न्यूज), Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 3 जनवरी को हरियाणा और राजस्थान में 31 जगाहों पर तलाशी के बाद जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में एक मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक मुख्य संदिग्ध, अशोक कुमार को राजस्थान के झुंझुनू में उसके परिसर से हथियार और गोला-बारूद की जब्ती के बाद एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया।
एनआईए ने बताया कि,उससे पूछताछ में मामले में उसकी संदिग्ध भूमिका उजागर हुई और मामले में आरोपी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ उसके संबंध का भी पता चला। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दो शूटरों को करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के लिए प्रेरित किया था।
गिरफ्तार आरोपियों और संदिग्धों से लगातार पूछताछ से हत्या के मामले में हरियाणा और राजस्थान के अपराधियों और संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों की शामिल होने का पता चला है। एनआईए की जांच के अनुसार, सभी आरोपी और संदिग्ध गोगामेड़ी की हत्या से पहले और बाद में आरोपी व्यक्तियों से जुड़े हुए पाए गए हैं। फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच अभी भी जारी है।
बता दें कि 5 दिसंबर को करणी सेना प्रमुख की जयपुर में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला शुरू में राज्य पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था और 11 दिसंबर को एनआईए ने इसे अपने अंडर में ले लिया था।
ये भी पढ़ें-Rajasthan CM: RPS के अधिकारियों को सीएम ने दी नसीहत, इशारों ही इशारों में कही बड़ी बात
PM Modi In Rajasthan: डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आ रहे…