Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानBhinmal Government College के विद्यार्थियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी कर...

Bhinmal Government College के विद्यार्थियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, जालोर:

Bhinmal Government College : जालोर जिले के भीनमाल राजकीय महाविद्यालय(Bhinmal Government College) में रिक्त पड़े व्याख्याताओं के पदों को भरने की मांग को लेकर विद्यार्थियों का आक्रोश फूट पड़ा। विद्यार्थियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने करीब 1 घंटे तक मांगो को लेकर प्रदर्शन किया।

इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप मांगो जल्दी पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय में पिछले लंबे समय से कुल 23 में से 14 पद रिक्त हैं।

Bhinmal Government College में अध्यापकों के 23 में से 14 पद है खाली

आगामी महीनों में परीक्षाएं होने वाली है, लेकिन व्याख्याताओं की कमी के चलते विद्यार्थियों के अध्ययन बाधित हो रहा है। बंद पड़े पुस्तकालय व अन्य पदों को भरने की मांग की गई। बता दें कि राजकीय महाविद्यालय में अध्यापकों के कुल 23 पद है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 7 अध्यापकों की नियुक्ति है।

खाली पड़े 14 पदों में संस्कृत, भूगोल, इतिहास, इकोनॉमिक्स, सोशल साइंस सहित कई विषयों के पद रिक्त चल रहे है। पदों के लंबे समय से खाली है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

Also Read : Bharatpur News : 28 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला 2 साल के बच्चे का कोई सुराग, परिजनों का हाल है बेहाल

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular