India News (इंडिया न्यूज़),Statue of Bharat Ratna Constitution maker Baba Bhimrao Ambedkar unveiled: भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा थे। वहीं विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, शैलेंद्र सिंह शक्तावत, राजेंद्र भट्ट व विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कांसोटिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के पदाधिकारियों घनश्याम पंवार, गुदड़ मल जग्रवाल, उम्मेद सिंह दीदावत, सूरज करण मालावत, सत्यनारायण महावर, प्रधान मीणा आदि कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का साफा बंधन व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर संघर्ष समिति सावर के अध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया ने की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रघु शर्मा ने कहा कि भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत के सभी नागरिकों के लिए संविधान के माध्यम से लिए स्वतंत्र वातावरण वाला कानून व हक से जीने का अधिकार सहित स्वतंत्र रूप से जीवन के मूल उद्देश्यों के कानून का निर्माण, उच्च नीच के भेदभाव को मिटाने का कानून,सुरक्षा का कानून सहित देश को शानदार कानून व्यवस्था दी। अंबेडकर संघर्ष समिति सावर के अध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया ने कहा कि बाबा साहब ने हम सभी के लिए व देश में एकता-अखंडता, दलित उत्थान व समान नागरिक संहिता के लिए सर्वोच्च कानून का सृजन कर भारत की पार्लियामेंट में पारित करवाकर दलितों को भी हक से जीने का अधिकार दिया।
पीसीसी उपाध्यक्ष सागर शर्मा, पूर्व थानेदार राजपाल वर्मा ,भवानी राम रेगर, सुदर्शन रेगर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम के दौरान अंबेडकर संघर्ष समिति की अध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया की मांग पर डॉ रघु शर्मा ने केकड़ी-सावर तिराहे स्थित विद्यालय के खेल मैदान का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर खेल मैदान के नाम से नामकरण करने की घोषणा की वही केकड़ी रोड स्थित सामुदायिक भवन का नाम भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन करने की घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन प्रभु लाल बादल व कैलाश चंद्र महावर ने किया।कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी के जिला महासचिव द्वारका प्रसाद बैरवा, श्याम लाल बेरवा, एड.डीएल वर्मा, गुदड़ मल रेगर, घटियाली अध्यक्ष मुकेश वर्मा,छोटू लाल खटीक, मनीषा मीणा, बनवारी लाल झारोटिया, देवराज बेरवा, सूरज करण मालावत, उम्मेद सिंह दीदावत, सूरजकरण झारोटियां सत्यनारायण महावर, भेरूलाल डांगरीवाल सहित कई लोग मौजूद थे।