इंडिया न्यूज, जयपुर।
State Government : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बजट में कॉक्लियर इम्पलांट को चिरंजीवी योजना में शामिल कर उन हजारों बच्चों के जीवन में रंग भरने का प्रयास किया है जो जन्म से सुनने और बोलने में असक्षम है।
इस बारे में सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा की है। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना में कई गंभीर बीमारियों से जुड़े इप्लोट एवं ट्रांसप्लांट के साथ कोक्लियर इंप्लांट को भी शामिल किया गया है। इससे हजारों बच्चों को बिना किसी खर्च के एक नया जीवन मिल सकेगा।
State Government
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय काक्लियर इम्प्लांट दिवस है। हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान कोक्लियर इंप्लांट की तकनीक के बारे में मुझे जानकारी मिली। इस पर त्वरित फैसला करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से कोक्लियर इंप्लांट के लिए राशि जारी करने का प्रावधान किया। (State Government )
इससे 24 फरवरी 2022 तक लगभग 55 करोड़ का खर्च आया। जिससे 1,111 बच्चों सुनने की क्षमता मिल सकी और वो आज सामान्य जीवन जी पा रहे हैं। अब हमारी चिंरजीवी योजना में कोक्लियर इंप्लांट शामिल होने से इसका लाभ और अधिक जरूरतमंद बच्चों तक पहुंच सकेगा?
State Government
उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने बजट घोषणा में करीब आधा दर्जन बीमारियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में जोड़ दिया है। बजट 2022-23 में सीएम ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना में कई गंभीर बीमारियों से जुड़े इंप्लांट एवं ट्रांसप्लांट के साथ कोक्लियर इंप्लांट को भी शामिल किया है। ताकि इसका लाभ जरूरतमंद उठा सकें। (State Government)
Connect With Us: Twitter Facebook