इंडिया न्यूज़, Sriganganagar News: श्रीगंगानगर की पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कथित गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि राजवीर सिंह उर्फ राजवीर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल कर प्रख्यात गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या कांड के बारे में कई जानकारियां वायरल कर रहा था।
मुखबिर से केसरीसिंहपुर थाना अधिकारी गोपाल को जानकारी मिली थी कि एक सोशल मीडिया चैनल पर एक आडियो वायरल हो रहा है। जिसको वायरल करने वाले का नाम राजवीर पुत्र जगदवे सिहं निवासी अमरगढ तहसील सादुलशहर है। जो छिपता फिर रहा है।
यह अरायण गांव मे अपनी मौसी के लडके लखविन्द्रसिहं चानी के पास आया हुआ है। जिसने कनाडा के हमदर्द सोशल मीडिया को फोन पर इंटरव्यू दिया है। जिसमे उसने लाँरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य होना और अपने आपको लाँरेन्स बिश्नोई का धर्मभाई होना बताया है।
इस सूचना पर रामनिवास एसआई मय स्टाफ के द्वारा गांव अरायण मे लखविन्द्र सिहं चानी के घर से राजवीर सोपु निवासी अमरगढ पुलिस थाना सादुलशहर जिला श्रीगगानगर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा 32 बोर बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें : जोधपुर में दो पक्षों में पथराव, तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात