India News (इंडिया न्यूज़)Spekulatif, सट्टा: राजस्थान में आईपीएल मैच पर क्रिकेट सट्टा लगाते हुए पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया। यहां ATS राजस्थान की जयपुर टीम ने आज कोटा में दो जगहों पर छापेमारी की। लेकिन आपको बता दें कि सट्टा एक ऐसा अपराध है जिसमें अपराधी मालामाल हो जाता है या तो, बिल्कुल कंगाल हो जाता है। लेकिन सट्टे की लत एक बार किसी व्यक्ति को लग जाएं तो इससे पीछा छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है।
दोनों ही जगहों पर एटीएस को बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप और 495 करोड़ रुपए का हिसाब मिला हैं। दोनों कार्रवाई में एटीएस ने 9 लड़कों को गिरफ्तार किया हैं। जिन्हें कोर्ट में पेश कर आज रिमांड पर लिया गया हैं।
डीआईजी एटीएस अंशुमान भौमिया ने बताया- आईपीएल मैच पर क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयपुर टीम ने आज कोटा में दो जगहों पर रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया। पहली कार्रवाई में एटीएस ने सोएब, रेहान, जमील और अब्दुल को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, इन बदमाशों के पास से एक डायरी मिली है। इसमें आईपीएल 2023 के अभी तक हुए मैचों का कुल हिसाब करीब 195 करोड़ रुपए मिला हैं। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है।