इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Smart City Ranking 2022: स्मार्ट सिटी ने देश के 100 शहरों में अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ छठवीं रैंक हासिल की है। जयपुर ने 140 में से 107.89 अंक प्राप्त किए हैं। शहर में चल रहे प्रोजेक्ट की गति और मार्च महीने की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर जयपुर स्मार्ट सिटी अपनी पिछली रैंक 10वीं से छलांग लगाते हुए छठवें पायदान पर काबिज हुआ है। प्रदेश के 4 शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है। जिसमें जयपुर अव्वल रहा है। 5 साल पहले राजधानी जयपुर को केंद्र सरकार ने 100 स्मार्ट शहरों में शामिल किया था।
Also Read : बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सरकार पर आएगा 250 करोड़ का भार
शुरुआत के 4 साल में स्मार्ट सिटी महज 17 प्रोजेक्ट ही पूरी कर पाई थी। लेकिन बीते सवा साल में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Jaipur Smart City Limited) के कार्यों ने गति पकड़ी है। स्मार्ट सिटी सीईओ (CEO) अवधेश मीणा (Awadhesh Meena) के अनुसार वर्तमान में जयपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी के 56 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, जबकि 65 प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इसके अलावा 12 प्रोजेक्ट टेंडरिंग स्टेज में है। इसी का नतीजा है कि जयपुर ने अपनी रैंक में और सुधार करते हुए अब तक की श्रेष्ठ छठी रैंक हासिल की है।
स्मार्ट सिटी सीईओ (CEO) अवधेश मीणा (Awadhesh Meena) ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जयपुर स्मार्ट सिटी ने पिछले तीन महीने में शहरवासियों में स्मार्ट सिटी के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम और इवेंट्स कराए हैं। स्मार्ट सिटी जयपुर आगे भी इसी तरह के इवेंट्स कराने और कार्य में तेजी लाने की कोशिश करेगा।
जयपुर से आगे सूरत पहले स्थान पर, आगरा दूसरे, वाराणसी तीसरे, भोपाल चौथे और इंदौर पांचवें स्थान पर है. जबकि राजस्थान के 3 अन्य स्मार्ट सिटी कोटा 95.90 अंक के साथ 13वें, उदयपुर 95.47 अंक के साथ 14वें और अजमेर 89.46 अंक के साथ 18वें स्थान पर काबिज हुए हैं। वहीं स्टेट लेवल पर राजस्थान अभी भी टॉप पर बना हुआ है।
Also Read : पूर्व मुख्यमंत्री राजे कैला माता मंदिर में दर्शन कर शोक व्यक्त करने जाएंगी मूंडिया
Also Read : हनुमान जयंती शोभायात्रा 16 अप्रैल को, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
Also Read : Drinking Water crisis in Pali District : पेयजल संकट से निपटने के लिए रेलवे चलाएगा Water Train
Also Read : Pradhan Mantri Awas Yojana : पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से मिले कर्नल राज्यवर्धन