India news(इंडिया न्यूज़), Sirohi District(Pawan khanna): 77 वे स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सोमवार सुबह 9:00 बजे जीवन ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली जा रही तिरंगा रैली को दादू पीठाधीश्वर गोपाल दास जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर दादू पीठाधीश्वर गोपाल दास जी महाराज ने तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए कहा “हमें अपने देश के ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना आवश्यक है धार्मिक व देश भक्ति भावनाओं को जागृत करने के लिए तिरंगा रैली हर गांव हर शहर में निकालनी चाहिए।”
इस बड़े अवसर पर नरेना नगर पालिका अध्यक्ष धन्नालाल जाट, पंचायत समिति सदस्य सिराजुद्दीन गोड, ब्रह्म प्रकाश स्वामी, नरेना भाजपा मंडल अध्यक्ष नटवर पारीक, नरेना ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल जाट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नाथूलाल टाक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम प्रकाश शर्मा, अब्दुल सत्तार चौहान सहित अनेक छात्र छात्राएं व ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद रहे। तिरंगा रैली से पहले जीवन ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय के निदेशक राधेश्याम कुमावत ने दादू पीठाधीश्वर गोपाल दास जी महाराज व अन्य अतिथियों का तिरंगा दूशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया। तो वहीं, तिरंगा रैली रामलीला मैदान से आजाद चौक, इसके बाद बड़ा जैन मंदिर होते हुए सुभाष चौक, अन्नपूर्णा भारत गैस के सामने से बस स्टैंड वह कटला बाजार होते हुए पुणे रामलीला मैदान पहुंची। जहां विद्यालय की तरफ से तिरंगा रैली में मौजूद छात्र-छात्राओं को अल्पाहार दिया गया।
इंडिया न्यूज़ के संवाददाता पवन खन्ना के अनुसार, राजस्थान में सिरोही जिला के सुमेरपुर में 14 अगस्त यानी सोमवार को सुमेरपुर तखतगढ़ समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्रा हाथ में तिरंगा लेकर नगर एवं गांव की गलियों में तिरंगा रैली निकाली गई। स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड से तिरंगा रैली का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह तंवर, कार्यालय सहायक रतन मीणा नगर पालिका तखतगढ़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली करवाना किया। स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड से पुलिस थाना होते हुए नगर के मुख्य बाजार होते हुए कुंडेश्वर महादेव होते हुए स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड आकर रैली का समापन हुआ।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा “76.वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में रैली का आयोजन हुआ। छात्र-छात्रा एवं नगर वासियों देशभक्ति के प्रति प्रेम बढ़ेगा।” इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं नगरवासी मौजूद थे।