India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sikar News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर सीकर पहुंचेंगे। जयपुर से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 10.45 बजे वे सीकर पुलिस लाईन स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से वे पिपराली रोड स्थित सीएलसी संस्थान में श्री हरिनाथ चतुर्वेदी एवं संत शिरोमणी मकडीनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण करने सभा स्थल पर पहुंचेंगे।
जिला महामंत्री संजय सैनी ने जानकारी दी कि हैलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, धोद विधायक गोरधन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी व इंद्रा चौधरी, श्रवण चौधरी, गजानंद कुमावत सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहां मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए शहर को पार्टी के झंडों व बैनरों से सजाया गया है।
Also read:Ajmer News: ब्यावर जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण गांव की सड़क टूटी, रास्ते में फंसे रहे लोग