India News(इंडिया न्यूज़ ), Sikar Crime: राजस्थान के सीकर जिले की अजीतगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल, गुरुवार को अजीतगढ़ थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को 29 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बुजुर्ग ने अपने बेड के नीचे 29 किलोग्राम डोडा बोरियों में भरकर छिपा रखा था।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति अजीतगढ़ में डोडा पोस्त तस्करी कर रहा हैं। आरोपी व्यक्ति के घर पर भारी मात्रा में सूखे डोडे बोरियों में भरकर रखे हुए हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मनराज गुर्जर (68) के घर पर दबिश दी और बेड के नीचे से 29 किलोग्राम बोरियों में रखे डोडे को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने आरोपी मामराज गुर्जर से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अवैध डोडा को तस्करों को बेचने बेचने की फिराक में था। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
ALSO READ: मोदी ने CM अशोक गहलोत पर तंज कसा, हर भारतीय की सुरक्षा के लिए सरकार किसी भी सीमा को पार कर सकती है