India News ( इंडिया न्यूज ) Shri Sanwariya Seth Temple: उदयपुर के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर के भंडारे की गणना पूरी कर ली गई है। बता दें कि हर महीने खुलने वाली इस मंदिर की गणना इस बार 6 दिनों तक चली है। 10 जनवरी को खोले गए भंडारे की गणना सोमवार तक पूरी हो गई है। जिसमें इस बार रिकॉर्ड तोड़ करोड़ो रूपए की नकदी के साथ चांदी और सोना प्राप्त हुआ है।
मंदिर में इस माह रिकॉर्ड मात्रा में सोना और नकदी की प्राप्ती की गई है। बता दें कि 15 जनवरी को मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर की मौजूदगी में रखे सोना चांदी और दान राशी की गणना और तौल का काम शुरू किया गया था। जिसमें मंदिर मंडल सदस्य भैरूलाल जाट, भेरूलाल सोनी, श्री लाल पाटीदार ममतेश शर्मा सहित अन्य लोगों ने कार्य किया। आखिरी दिन बचे हुए नोटों और चिल्लर से 3 लाख 17 हजार 305 रुपयों की गणना की गई।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले के तीन चरणों में 10 करोड़ 63 लाख 97 हजार रूपए की गणना की गई थी। जिसके बाद मंदिर को भंडार से कुल 10 करोड़ 67 लाख 14 हजार 476 रुपए की प्राप्ति हुई। वहीं ऑनलाइन दो करोड़ दो लाख रुपए नगद और 138 ग्राम 600 मिग्रा. 39 किलो सोना और 549 ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई। कुल मिलाकर 12 करोड़ 97 लाख 14 हजार रुपए प्राप्त हुए।