इंडिया न्यूज़, बीकानेर।
Shree Brahmin Swarnakar Ganesh Mandir Trust : कोटगेट सट्टाबाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से रविवार को रविपुष्य नक्षत्र योग (Ravipushya Nakshatra Yoga) पर श्रद्धालुओं ने धार्मिक उल्लास के साथ भगवान गणेश संग इत्र, पुष्प, गुलाल के साथ फाग होली खेली। (Shree Brahmin Swarnakar Ganesh Mandir Trust)
Also Read : Had to Take Selfie With Gun : सेल्फी लेने के चक्कर में गई युवक की जान
ट्रस्टी रामस्वरुप सोनी, गणेश सोनी, भवानी सोनी ने भगवान गणेश प्रतिमा पर विशेष शृंगार कर पूजा-अर्चना के साथ इत्र, गुलाल, पुष्पों से होली खेली। पुजारी शंकर सेवग (Shankar Sevag) ने महाआरती करके भक्तों पर पुष्प, गुलाल उछालकर फाग खेली। इस अवसर पर मिस मरवण द्वितीय गरिमा विजयवर्गीय व पारुल ने राधा-कृष्ण बनकर भव्य नृत्य किया। ममता चावला एण्ड पार्टी ने भजन व फाग गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। अंत में भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। (Shree Brahmin Swarnakar Ganesh Mandir Trust)
Also Read : CBSE Exam 2022 : दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी
Also Read : A Man Killed Elder Brother in Ajmer पत्नी ने उकसाया तो पति ने कर दी बडे भाई की हत्या
Also Read : Drug Smuggling Exposed : तलाशी के दौरान महिला के पास से 47 लाख कीमत की ड्रग बरामद