India News(इंडिया न्यूज), Shastri’s posters: अलवर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अग्रसेन पर लगे पोस्टर पर कुछ असमाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी। जिसे आनन फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा हटाया गया। गौरतलब है कि कल महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गई थी। आज से हनुमंत कथा का आयोजन होगा।
इससे पहले यह घटना शहर के अग्रसेन सर्किल पर लगे पोस्टर पर देखने को मिली। बता दें कि वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना यात्रा में तैनात पुलिसकर्मियों को दी। तो वही, स्थानीय लोगो ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कानूनी कार्यवाही की कड़ी मांग की है।
आपको बता दें कि पोस्टर पर कालिख पोतने की घटना की चारों ओर चर्चा तेज होने लगी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रशासन के संज्ञान में यह मामला आ गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इसके अलावा इस मामले को लेकर एक व्यक्ति ने कहा “यह प्रशासन की लापरवाही हुई है। जब प्रशासन को मालूम है इतने बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है ऐसे में खुफिया इंटेलिजेंस को सतर्क रहना चाहिए ताकि सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े।”