इंडिया न्यूज, जयपुर:
Schools 10th to 12th Open in Rajasthan from Tomorrow : प्रदेश में आज से नई कोरोना गाइडलाइंस लागू हो गई हैं। इस नई गाइडलाइंस में 10वीं और 12वीं तक के स्कूल 1 फरवरी से खुलने के आदेश भी दिए गए हैं। वहीं संडे कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है। इसके अलावा 1 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य होगा।
ऐसा नहीं करने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी-निजी कार्यालयों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं इन गाइडलाइंस का पालन न करने पर राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार शहरी क्षेत्रों में 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल खोले जाएंगे। वहीं 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल खुलेंगे। हालांकि शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में बदलाव नहीं किया गया है।
राज्य सरकार की नई कोरोना गाइडलाइन में बाजार खोलने के समय में भी इजाफा किया गया है। पहले बाजारों के बदं होने का समय रात 8 बजे था। जिसे 2 घंटे बढ़ाकर रात 10 बजे तक कर दिया गया है। यह नई गाइडलाइन 31 जनवरी से लागू होगी। हालांकि नाइट कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार हर सप्ताह गाइडलाइन जारी कर सकती है।
Also Read : Youth Stabbed to Death in Dungarpur : पुराने झगड़े को लेकर युवक पर चाकू से हमला, मौत