Saturday, July 6, 2024
Homeराजस्थानSchool Holidays in January 2024: राजस्थान में कितने दिन पड़ेगी स्कूलों की...

School Holidays in January 2024: राजस्थान में कितने दिन पड़ेगी स्कूलों की छुट्टी? पढ़े सूची

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), School Holidays in January 2024: राजस्थान में इस समय स्कूलों में ठंड की छुट्टीयां चल रही है। सभी छात्र-छात्राएं घर बैठ इन छुट्टीयों का आन्नद उठा रहे है। राजस्थान के मध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत राजस्थान के स्कूलों में वींटर वेकेशन 24 दिसंबर से शुरु हो चुकी है। इनकी ये छुट्टीयां 5 जनवरी तक चलने वाली है। जिसका मतलब है की स्कूलों में 13 दिन का अवकाश चल रहा है। स्कूल नए साल चकी 6 जननवरी को शनिवार के जिन खुलने वाले है। वहीं अगले दिन रविवार 7 जनवरी को स्कूलों में फिरसे छुट्टी रहने वाली है। जिस कारण स्कूल पूरी तरह से 8 जनवरी को खुलेंगे। जिसके बाद लगातार 6 दिन स्कूल खुलने के बाद रविवार 14 तारीख को मकर संक्राति मनाई जाएगी। वहीं सकर संक्राति के बाद 17 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती के करण स्कूल बंद रहेंगे। 26 जनवरी को राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश में गणतन्त्र दिवस मनाया जाएगा। जिस कारण इस दिन भी स्कूल बंद रहेंगे।
देखा जाएं तो इस हिसाब से जनवरी के महिने में स्कूलों में बहुत छुट्टीयां रहने वाली है। जिससे जनवरी महीने में शीतकालीन अवकाश के 5 दिन, 4 रविवार, एक त्योहार तथा एक गणतन्त्र दिवस की छुट्टी मिलाकर कुल 11 दिन स्कूल बंद रहने वाले है।

छुट्टियां सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों मे लागू होंगी

राजस्थान सरकार द्वारा साल 2024 की छुट्टियों का नया कैलंडर जारी किया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए अवकाशों में सार्वजनिक अवकाश सभी स्कूलों में आवश्यक होता हैं। ये छुट्टियां सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों मे लागू होंगी। इसके साथ ही गर्मियों की छुट्टियां तथा वींटर वेकेशन भी दिया जाएगा। छुट्टियां को लेकर अभी तक इतनी ही जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़े- Rajasthan: राजस्थान में सुधांश पंत ने संभाला मुख्य सचिव का पदभार

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular