Vande Bharat Express: विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सौगात, कल यानी 12 अप्रैल को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर से नई दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि राजस्थान से चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
आम दिनों ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर से दिल्ली के बीच चलेगी लेकिन उद्घाटन के दिन ये जयपुर से रवाना की जाएगी। दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है जिसे पहली बार 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए चलाया गया था। तो वहीं अब राजस्थान से वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद इन ट्रेन की संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी। ये देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।
दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी जिसके बाद दिल्ली से अजमेर का सफर आसान हो जाएगा। तो वहीं, ट्रेन की स्पीड को लेकर काफी चर्चा हो रही है लेकिन रेलवे की ओर से बताया गया है कि अभी ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ही चलेगी। 13 अप्रैल से इस ट्रेन में आम लोग सफर कर पाएंगे। अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक जाने वाली यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। अजमेर से दिल्ली 5 घंटे और जयपुर से दिल्ली के लिए 4 घंटे का समय लगेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- 13 अप्रैल से गाड़ी 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी। बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव (गुरुग्राम) में ठहराव दिया गया है। जयपुर में 5 मिनट, अजमेर-गुड़गांव में क्रमश: दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
यह ट्रेन अजमेर से चलकर जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट रुकने के बाद 7.55 बजे रवाना होकर अलवर 9.35 बजे पहुंचेगी। यहां 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 9.37 बजे यहां से चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11.15 बजे पहुंचेगी। यहां भी 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 11.17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 6.40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी। गुड़गांव, अलवर होते हुए रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। रात 10.10 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 11.55 बजे यह ट्रेन अजमेर पहुंचेगी।