इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Sawai Mansingh Hospital : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार को सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) हॉस्पिटल के नए 24 मंजिला आईपीडी ब्लॉक और इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस की बिल्डिंग की नींव रखी। उन्होंने विधि-विधान के साथ शुभ मुहूर्त में पूजन किया। इस टॉवर के बनने के बाद एसएमएस हॉस्पिटल (SMS Hospital) में मरीजों के लिए चार हजार से ज्यादा बैड उपलब्ध रहेंगे। वर्तमान में एसएमएस हॉस्पिटल (SMS Hospital) की मैन बिल्डिंग और सुपर स्पेशलिटी सेंटर की बिल्डिंग में करीब 2850 बैड की क्षमता है। (Sawai Mansingh Hospital)
उल्लेखनीय है कि 116 मीटर ऊंचाई में बनने वाले इस आईपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर पर एक हैलीपेड बनाया जाएगा, जहां से मरीजों को एयरलिफ्ट की सुविधा मिल सकेगी। ये देश का पहला सरकारी हॉस्पिटल होगा जिसकी इतनी ऊंची बिल्डिंग होगी। इस ब्लॉक में 1200 बैड (792 जनरल, 150 कॉटेज, 166 आईसीयू और 92 प्रीमियम रूम) होंगे। इसके अलावा डबल बेसमेंट पार्किंग, मरीज परिजन के लिए दो बड़े वेटिंग हॉल, मेडिकल साइंस गैलेरी, 20 ऑपरेशन थिएटर, फूडकोर्ट के अलावा रेडिया और माइक्रोबायोलॉजी जांच संबंधित एडवांस लैब होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को 2 फेज में पूरा किया जाएगा। (Sawai Mansingh Hospital)
आईपीडी टॉवर के साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस की बिल्डिंग की भी नींव रखी गई। एसएमएस हॉस्पिटल (SMS Hospital) में इमरजेंसी के पास इस बिल्डिंग को बनाया जा रहा है। चार मंजिला इस बिल्डिंग में ओपीडी रूम, सिटी स्कैन-एमआरआई लैब, कार्डियक डायग्नोसिस, हिमेटोलोजी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, 4 कैथ लैब, 3 ऑपरेशन थिएटर समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जायेंगी। इसके अलावा सबसे टॉप फ्लोर पर रिसर्च रूम और टीचिंग रूम बनाया जाएगा। कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, (Parsadi Lal Meena) नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल Shanti Dhariwal समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। (Sawai Mansingh Hospital)
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…