India News (इंडिया न्यूज़), Sawai Madhopur District:सवाई माधोपुर जिले के बहरावंडा खुर्द स्थित कमल सरोवर तालाब में अज्ञात लोगों द्वारा कीटनाशक दवाइयां डालने से सैंकड़ो जलियजीवों की मौत हो गई। जिसमें बड़ी तादाद में शामिल है । कीटनाशक की वजह से कमल सरोवर तालाब में अनगिनत मछलियां मर गई और तालाब के किनारों में मरी हुई मछलियों का अंबार लगता हुवा है । तालाब के आस पास जबरदस्त दुर्गंध उठ रही है। जिससे कई तरह की बिमारी उत्पन्न हो सकती है।
एक ओर जहाँ केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा वन्यजीव एंव जलियजीवों की सुरक्षा एंव संवर्धन को लेकर तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है ,ताकि वन्यजीवों एंव जलियजीवों को बचाया जा सके। तो वही, सवाई माधोपुर जिले के बहरावंडा खुर्द में एक ह्रदय विदारक दृश्य देखने को मिला। जहाँ किन्हीं अज्ञात लोगो द्वारा कस्बे के कमल सरोवर तालाब में कीटनाशक दवाइयां डाल दी गई। जिससे अनगिनत जलियजीवों की अकाल मौत हो गई। कीटनाशक दवाइयां डालने से कमल सरोवर तालाब में मेंढ़क ,पानी के सांप सहित हजारों मछलियों की मौत हो गई । तालाब के किनारों पर मृत मछलियों का अंबार लगा हुआ है । जिसकी वजह से तालाब के आस पास दुर्गंध फैली हुई है। कीटनाशक डालने से तालाब में हुई जलियजीवों कि मौत को लेकर ग्रामीणों में ग्राम पंचायत के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त किया गया है। तो वही, ग्रामीणों ने तालाब में कीटनाशक डालने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है । ग्रामीणों का आरोप है कि कमल सरोवर तालाब में सिंघाड़े की खेती होती है । तालाब में सिंघाडे की फसल उगाने वाले लोगो द्वारा फसल को उपजाऊ बनाने के लिए तालाब में कीटनाशक दवाइयां डाल दी जिसकी वजह से तालाब में अनगिनत मछलियों सहित अन्य जलियजीवों की अकाल मौत हो गई।
कमल सरोवर तालाब में कीटनाशक से मछलियों सहित अन्य जलियजीवों की मौत को लेकर स्थानीय पटवारी मूलसिंह का कहना है कि तालाब में मछलियों की मौत कीटनाशक दवाइयां डालने से ही हुई है। उनका कहना है कि उनके द्वारा तहसीलदार को सूचना दे दी गई है। तो वही ग्राम विकास अधिकारी रामवतार बैरवा का कहना है कि इस बार ग्राम पंचायत द्वारा कमल सरोवर में सिंघाड़े की फसल के लिए टैंडर ही जारी नही किये गए । पिछले वर्ष जरूर ग्राम पंचायत द्वारा टैंडर जारी किए गए थे। ग्राम विकास अधिकारी रामवतार बैरवा का कहना है कि किन्ही अज्ञात लोगों द्वारा तालाब में कीटनाशक डालने की वजह से मछलियों की मौत हो गई । उनके द्वारा घटना को लेकर एक रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और जाँच के बाद ही दोषियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी , तालाब में हजारों लाखों मछलियों की अकाल मौत की घटना को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुँचा ओर घटना की जानकारी ली ।
बहरावंडा खुर्द स्थित कमल सरोवर में कीटनाशक डालने से मछलियों सहित अन्य जलियजीवों की मौत का मामला बेहद संगीन है ,इस मामले में भलेही ग्राम पंचायत जाँच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही हो लेकिन कही ना कही इस मे ग्राम पंचायत की लापरवाही उजागर हुई है । ऐसे में अब ग्राम पंचायत को तालाब में कीटनाशक डालकर जलियजीवों को अकाल मौत के घाट उतारने का कृत्य करने वाले लोगो पर सख्त एक्शन लेना चाहिये ,ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की गलती नही कर सके।