Rajasthan: राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले दलितों को लुभाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। वहीं बीजेपी और कांग्रेस से लेकर दूसरी पार्टियां दलितों पर डोरे डालकर खुद को उनका हमदर्द साबित करने की कोशिश कर रही हैं। वे खुद को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) का असली वारिस बताने तक से नहीं चूक रही हैं। राजस्थान में 34 सीट एससी के लिए रिजर्व हैं। बता दें कि पिछले दिनों बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर जयकारे लगाते उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) बीजेपी को दलितों की सच्ची हमदर्द पार्टी करार दे रहे थे।
सतीश पूनिया का दावा है कि पीएम आवास से लेकर प्रधानमंत्री अन्न योजना तक का सीधा फायदा दलितों को खूब मिला है। बता दें बकौल पूनिया इसलिए चुनाव में बीजेपी को भी उम्मीद है कि दलित उसका ही साथ देंगे। यही नहीं मोदी सरकार बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर रही हैं। इनमें मध्यप्रदेश का महू जहां बाबा साहेब के जन्म हुआ उसे उनके जन्म स्थली के रूप में विकसित किया जा रहा है। वहीं दूसरी दीक्षा भूमि नागपुर जहां बाबा साहब ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली।