इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: महंगाई की बढ़ती मार के बीच राजस्थान के लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है। त्योहारों का सीजन शुरू होने ही वाला है। इसी बीच सरस डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा कर आम लोगों को एक और झटका दे दिया है। यह इस साल तीसरी बार है जब सरस डेयरी ने दूध के दाम में वृद्धि की है। इससे पहले ही लोगों को लंपी रोग के कारण महंगे डेयरी प्रोडेक्ट और मिठाई खरीदनी पड़ रही थी। वहीं अब दूध लिए भी अधिक दाम चुकाना पड़ेगा।
इस साल यह पहला मौका नहीं है जब सरस डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया हो। इससे पहले भी इस साल दो बार दूध की कीमतें बढ़ाई गयी है। इस साल मार्च, जून और अब सितंबर में कीमतों में इजाफा किया गया है। हालांकि मार्च में कीमतें बढ़ाने के कुछ दिन बाद ही बढ़ी हुई कीमतें वापस ले ली गई थीं।
वहीं अब दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया है। यानि अब लोगों को दो रुपए प्रति लीटर तक अधिक कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा सरस के दूसरे प्रोडेक्ट की कीमते पहले जैसे ही रहेगी। उनमे कोई बदलाव नहीं किया गया है। दूध की नई कीमतें आज शाम से लागू होंगी।
जानकारी के अनुसार अब सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक जो 29 रुपए में मिलता था वह अब 30 रुपए में मिलेगा। ऐसे ही 1 लीटर पैक वाला पैक 58 की जगह पर 60 रुपए में मिलेगा। वहीं स्टैंडर्ड (हरी थैली) दूध का एक लीटर पैक 52 के स्थान पर 54 रुपए में मिलेगा। सरस टोण्ड (नीली थैली) दूध एक लीटर पैक 46 रुपए की जगह 48 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के बांसवाड़ा में महिला की चाकू मारकर हत्या, आरोपी ने एकतरफा प्यार में दिया वारदात को अंजाम