India News(इंडिया न्यूज़ ) Jaipur : कांग्रेस आलाकमान की ओर से राजस्थान में सब कुछ शांत होने का दावा किए जाने के बाद भी फिलहाल पालट गुट के तेवर ठंडे नहीं पड़े हैं। आपको बता दें कि गहलोत-पायलट के बीच हुई सुलह के दावे के तीन बाद ही सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि, वे गहलोत सरकार से अपनी मांगों पर पीछे नहीं हटेंगे। हाल ही में राजस्थान के टोंक पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, युवाओं को न्याय दिलाना और वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच बैठाने के मुद्दों को लेकर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
पायलट ने कहा, नया महीना शुरू होगा लेकिन, मैंने अपने नौजवान साथियों से सार्वजनिक रूप से जो वादा किया है, वो हवाई बातें नहीं हैं। यह कोई ऐसी बात नहीं है, जिसे कोई गलत कह सकता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है, युवाओं के साथ रही है। राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। वही मैं भी कर रहा हूं। युवाओं को न्याय दिलाना और बीजेपी सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर जांच बैठना अनिवार्य है। इस पर कोई समझौता नहीं होगा।’